स्टार : बलराज साहनी, धर्मेंद्र, प्रिया राजवंश, संजय खान, विजय
गीतकार: कैफ़ी आज़मी,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: मदन मोहन,
फ़िल्म: हकीकत (1964)
JARA SI AAHAT HOTI HAI MP3 SONG
LYRICS
जरा सी आहट होती है तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
छुपके के सीने में कोई जैसे सदा देता है
शाम से पहले दिया दिल का जला देता है
है उसी की ये सदा, है उसी की ये अदा
कहीं ये वो तो नहीं
शकल फिरती है निगाहों में वही प्यारी सी
मेरी नस नस में मचलने लगी चिंगारी सी
छू जी जिस्म मेरा किसके दामन की हवा
कहीं ये वो तो नहीं
No comments:
Post a Comment